"इंसान की ख्वाइश की कोई इंतहा नहीं
दो गज़ ज़मीन चाहिए दो गज़ कफन के बाद"
यूं तो इंसान की ख्वाइशों का कोई अंत नहीं यह तो आपको ऊपर लिखे शेर से समझ आ ही गया होगा। मगर यदि कुछ देर के लिए इंसान के लालची मन को परे रखकर सोचा जाये तो जीने के लिए मूलतः जिन चीजों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है वह तीन चीज़ हैं रोटी, कपड़ा और मकान। अब यदि बात की जाये रोटी की यानि जीवन यापन की तो उसके लिए तो सभी भरपूर प्रयास करते हैं और अपने अपने कार्य क्षेत्र और क्षमता के हिसाब से पैसा भी कमाते हैं फिर चाहे वो दिन भर मजदूरी करने वाला मजदूर हो, या किसी बड़े से ऑफिस में बैठकर काम करने वाला कोई पढ़ा लिखा काबिल व्यक्ति, इससे रोटी और कपड़े की समस्या तो सुलझ ही जाती है।
अब मकान की बात करें तो साधारण तौर पर यदि देखा जाये तो अपना खुद का घर हो ऐसी इच्छा हर किसी व्यक्ति की होती है खासकर घर की गृहणी की, फिर घर छोटा हो या बड़ा हो वह बात अलग है। क्यूंकि वो बात जरूरतों पर ज्यादा निर्भर करती है, कि किसके घर में कितने सदस्य है और किस आयु वर्ग के अंतर्गत आते हैं। वैसे आज के जमाने में हर कोई बैंक से उधार लेकर ही सही मगर सबसे पहले अपना घर बनाने के बारे में ही सोचता है और बनाता भी है। किन्तु पहले ऐसा नहीं था, पहले तो लोग रिटायर्ड़ होने के बाद या उससे कुछ ही समय पहले अपना खुद का का घर बनाने के बारे में सोचना शुरू किया करते थे। उसके पहले तो बच्चों की पढ़ाई और गृहस्थी के खर्चों को लेकर, यह सब बातें सोचने का शायद मौका भी नहीं मिल पाता होगा। जिसका एक अहम कारण एक ही व्यक्ति पर पूरे परिवार का आश्रित होना भी होता होगा। मगर आज स्त्री और पुरुष दोनों ही कमाते हैं। जिसके चलते घर के लिए बैंक से लिया हुआ उधार भी पटाने में आसानी हो जाती है।
लेकिन क्या आप बता सकते हैं एक अच्छे घर की परिभाषा क्या होनी चाहिए? मेरे हिसाब से तो एक अच्छे घर की परिभाषा का अर्थ है एक खुला हवादार घर जो थोड़ा बहुत वास्तु के हिसाब से भी ठीक ठाक हो, घर के आस पास ही रोज़ की जरूरत से संबन्धित सभी सुविधायें आसानी से उपलब्ध हो, बिजली,पानी की कोई समस्या ना हो पड़ोसी के विषय में हल्की फुल्की जानकारी हो और ज्यादा हुआ तो घर सुरक्षा की दृष्टि से, बजाय एक सुनसान इलाके के शहर के चहल पहले वाले हिस्से में हो। बस इतना सब मिल जाये तो और किसी को क्या चाहिए।
मगर आजकल ऐसा नहीं है बल्कि आजकल तो इन्हीं सब चीजों का लालच इस प्रकार दिया जाता है जैसे कोई घर न हो राजमहल दे रहे हों, मज़े की बात तो यह है कि आपके ही पैसों से आपको ही दिये जाने वाले घर के सपने दिखाता कोई और है। यदि आप सोचो भी ना कभी इस विषय में तो आपका दिमाग घूम जाता है। इतने सारे प्रॉपर्टी डवलपर्स इन्हीं सब सुविधाओं को अलग-अलग ढंग से सजा सवारकर कुछ इस प्रकार से आपके सामने रखते हैं, कि समझ ही नहीं आता किस पर विश्वास किया जाये और किस पर नहीं। क्या सही है क्या गलत है, कौन झूठा है, कौन सच्चा, कुछ समझ नहीं आता है। आजकल तो समाचार पत्र के साथ पूरा एक अलग से पेपर भी आता है जिसमें केवल प्रॉपर्टी के विषय में ही सम्पूर्ण जानकारी होती है। कहाँ कितने में कौन सी प्रॉपर्टी बिक रही है और किन-किन सुविधाओं के साथ। आपको आपके बजट के अनुसार अच्छी से अच्छी और ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं के साथ घर आसनी से मिल सकता है इत्यादि।
जबकि अच्छी से अच्छी सुविधाओं के नाम पर होगा क्या बिजली का पावर बैकप, कहने को 24 घंटे पानी जबकि उसी शहर में लोग पानी की कमी से त्रस्त हैं फिर भी यह सफ़ेद झूठ बोलने में ना तो उनकी ज़ुबान ही लड़खड़ाती है, और न ही हम भी इस बात पर ध्यान देते हैं, नतीजा यह सब जानते हुए बेबकूफ़ भी हम ही बनते है। घर के सामने बच्चों को खेलने के लिए पार्क, कवर्ड कार पार्किंग, लिफ्ट की सुविधा, वुडवर्क, गैस के ऊपर चिमनी, वुडन फ़्लोर, गैस पाईप लाइन, बाथटब और आस पास कोई अच्छा स्कूल, जो कि इंडिया में घर के नज़दीक हो ना हो कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। फिर भी उनका तो काम है इसलिए वह इसे भी एक सुविधा में गिनते हैं, साथ ही आपकी सोसाइटी में क्लब का होना भी आजकल फ़ैशन बन गया है। जिसमें शामिल हैं जिम, स्विमिंग पूल, टेनिस इत्यादि खेलने की सुविधा उपलब्ध है। ऐसा आश्वासन दिया जाता है। फिर भले ही उसमें लोग नियमित जाते हो या ना जाते हो, उनकी बला से। अभी कुछ ही दिनों पहले पढ़ने में आया था कि अब एटीएम की सुविधा भी देना शुरू कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त घर के आगे पीछे हलियाली और इन सब चीजों का मेंटनेंस भी आपसे ही ले लिया जाता है, ज़्यादातर जगहों पर हर महीने देना पड़ता है और करीब करीब आपके घर की कीमत का 0.05 % मेंटनेंस देना पड़ता है।
बात यहीं खत्म नहीं होती और तो और सेंपल फ्लॅट भी आपको ऐसा सजाकर दिखाया जाता है कि मन करता है बस यही सजा सजाया घर यूं ही मिल जाये, बस यही सब सुविधाओं की दुहाई देते कब आपको बातों ही बातों में लूट लिया जाता है और आप लुट भी जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। जब तक घर बनकर आपके हाथों में आता है तब तक वहाँ और भी लोग बस चुके होते हैं और आपका घर उन सभी घरों के बीच एक साधारण सा घर ही नज़र आता है। तब उस घर को देखकर ऐसा ज़रा भी नहीं लगता कि यह वही हमारा सपनों का घर है जिसे लेने से पहले हमने न जाने कितने सपने बुने थे।
लेकिन फिर भी यह धंधा आज की तारिख में ज़ोरों पर हैं लोग लूट रहे हैं और लोग लुट भी रहे हैं। आपने वो कहानी तो सुनी ही होगी शायद वो एक राजकुमार और चार बुढ़ियों की कहानी जिसमें चारों का नाम था आस, प्यास, भूख, नींद वो जिसमें जब राजकुमार सबसे उनका नाम पूछता है तो पहली कहती है मेरा नाम आस है और राजकुमार कहता है अरे आस मैया के तो क्या कहने उनके सामने तो सारी दुनिया सर नवाती है, फिर दूसरी से पूछता है आपका नाम क्या है वह कहती प्यास तो फिर वो कहता है अरे प्यास का क्या है चाँदी या सोने के गिलास में पानी पियो तो भी प्यास बुझ जाती है और यदि हाथ से चुल्लू बनाकर पियो तो भी प्यास बुझ ही जाती है। इसी प्रकार तीसरी जब अपना नाम बताती है भूख तभी वो वही कहता है भूख का क्या है छप्पन भोग खाओ तो भी खत्म हो जाती है और यदि सूखे टुकड़े भी खाओ तो भी भूख मिट तो जाती ही है। ऐसे ही चौथी बुढ़िया से पूछने पर जब वह अपना नाम बताती है नींद तब भी वह वही कहता है अरे नींद का क्या है सैर सोपौदी और मखमल के बिस्तर भी नींद आजाती है और यदि आँगन में ज़मीन पर सो जाओ तब भी नींद आही जाती है।
ऐसा ही कुछ तो है मानव स्वभाव भी इंसान अपनी जरूरतों को कम करके भी एक खुशहाल जीवन जी सकता है मगर आज की तारिख में जीना नहीं चाहता। क्यूंकि आज कल पैसे की कमी नहीं है और यदि है भी तो दिखावा जिसे अंग्रेजी में स्टेटस सिंबल कहा जाता है। वह आपको अपनी कमी दिखाने का मौका नहीं देता वरना रहने को पहले भी लोग कच्चे घरों में रहा ही करते थे, मगर आज महल जैसे घर भी छोटे या किसी न किसी वजह से असुविधा जनक ही लगते हैं।अन्तः कहने का तात्पर्य यह है की यदि आप भी घर खरीदने के बारे में सोच रहे हों तो ज़रा सोचिए कहीं आपको भी तो लूटा नहीं जा रहा है न :).... जय हिन्द
मेरे जो मित्र मेरी facebook पर नहीं है अपने उन मित्रों की जानकारी के लिए बता रही हूँ मेरा यह आलेख आज ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित हुआ है जिसका लिंक मैं आपको नीचे दे रही हूँ।
आज ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित मेरा दूसरा आलेख... :)
मेरे जो मित्र मेरी facebook पर नहीं है अपने उन मित्रों की जानकारी के लिए बता रही हूँ मेरा यह आलेख आज ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित हुआ है जिसका लिंक मैं आपको नीचे दे रही हूँ।
आज ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित मेरा दूसरा आलेख... :)
badiya...
ReplyDeleteसुन्दर रचना
ReplyDeleteअरुन (arunsblog.in)
Bahut hi badiya ......apna ghr to apna ghr hi hota hai
ReplyDeletehttp://blondmedia.blogspot.in/
बहुत ही सही कहा है आपने इस आलेख में सार्थकता लिए हुए सटीक लेखन ... बधाई इस उत्कृष्ट लेखन के लिए ।
ReplyDeleteबहुत सार्थक सुंदर प्रस्तुति,..बेहतरीन आलेख
ReplyDeleteMY RESENT POST .....आगे कोई मोड नही ....
हर मनुष्य की इच्छा तो होती ही है की उसका अपना घर हो और इस सपने को भुनाने वाले दलालों ने उनको लूटने खसोटने का काम भी जोर शोर से चल रहा है . बढ़िया आलेख .
ReplyDeleteविज्ञापन की दुनिया है तो घर बेचने वाले भी प्रचार तो करेंगे ही ना।
ReplyDeleteबस सर छिपाने की जगह हो, ससम्मान..
ReplyDeleteसचेतक पोस्ट ...
ReplyDeleteघर तो बस घर होता है
इस आलेख में कई ऐसी बातें हैं जिन पर अमल किया जाना चाहिए। आपने इस लेख के ज़रिए लोगों को गाइड करने की सही कोशिश की है।
ReplyDeleteज़ी-न्यूज़ में छपने के लिए बधाई।
विचारणीय ...अजब खेल है यह भी.... आजकल घर लेने वाला भी सपनों के आशियाने ही खोजता है और बनाने बेचने वाले भी .....
ReplyDeleteहर क्षेत्र में बाजारी करण है ॥ यह तो घर लेने वाले के ऊपर निर्भर करता है कि वह कैसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से घर लेता है ... सार्थक पोस्ट ... एक दिशा देती हुई
ReplyDeleteलोगों की भी मज़बूरियां हैं
ReplyDeleteसपने का घर का सपना पूरा होते-होते सब लुटा कर नींद खुलती और जिन्दगी भर का रोना रह जाता है .... सार्थक लेख्य ....!!
ReplyDeleteघर तो एक समय उसे कहते थे जहां अपनों का साथ हो और इज्ज़त से दो वक्त की रोटी मिलती हो.. ठीक ही कहा आपने कि दो गज ज़मीन भी चाहिए दो गज कफ़न के बाद!! वो सपना भी बुरा नहीं जो आप कह रही हैं, लेकिन उस सपने के लिए कितने जंगल-पेड़ काट दिए गए, कितने बेनामी और काले कारोबार हुए, कितने बेघर हुए.. वो सब हमें दिखाई नहीं देता.!!
ReplyDeleteपैसे से मकान बनते हैं ...और प्यार से प्यारा सा घर .....??
ReplyDeleteशुभकामनाएँ!
घर दीवारों और सामानों से नहीं उसमें रहने वालों से बनता है ...पर पैसे से सब खरीदने वालों को कौन समझाये.
ReplyDeleteबहुत ही सही , सटीक लेखन ..
ReplyDeleteबहुत ही सटीक और सार्थक लेख.....सुन्दर भाव..
ReplyDeleteअब तो अपने सपनों का घर बना भी लिया जाए तब भी वह सुकून नहीं मिलता.आखिर ये 'मैं भी' वाली होड कब खत्म होगी पता नहीं.
ReplyDeleteअच्छा आलेख हैं.शुभकामनाएँ!
Pallavi ji...apka yah lekh mai aise kathin samay me padh raha hun.....pichhale 6 month se uhapoh me pada hun ki ghar kharidun ..ya ki jameen lekar banvaun.....ya dono irada chhod dun aur hamesha kiraye ke makan me rahun....par apka lekh bahut prabhavshali...ekdam satik vishleshan aj ki property market ka....
ReplyDeleteHemant
sach hai pallavi ji .ek ghar ka sapna bada hota hai par jab poora hota hai to kuch alag nahi lagta ...phir bhi apna ghar sabko chahiye hota hai...bas haan ye lootkhori se bach jae to kismat ki baat hai
ReplyDeleteसार्थक लेख.....
ReplyDeleteज़ी न्यूज़ में छपने पर बधाई. बहुत अच्छी जानकारी पाठकों के लिए. कुछ बातें मेरे अनुभव में आई हैं जिन्हें आपसे शेयर कर रहा हूँ. ये बिल्डर बड़ी चालाकी से सब से पहले ऊपर की मंज़िलों के फ्लैट बेचते हैं. पूछने पर कहते हैं कि बाकी सब बिक चुके हैं. दूसरे नंबर पर लिफ़्ट से दूर के फ़्लैट्स पहले निकालते हैं. जिधर धूप-हवा कम आती हो उधर के फ़्लैट पहले दिखाते हैं. यदि आप अपनी पसंद का फ़्लैट खरीदने आमादा हैं तो कीमत बिल्डर की पसंद की हो जाती है. बड़ा मुश्किल है अपने सपनों के घर को पाना.
ReplyDelete