Saturday 11 September 2010

Social Welfare in UK

अब इस के बारे में क्या कहूँ ,इस विषय पर बोलने को या लिखने को इतना कुछ है कि जितना भी लिखो उतना कम है. मुझे तो यही  नहीं समझ में आ रहा है कि कहाँ से शुरू करूँ. SOCIAL WELFARE क्या है - ये एक सामाजिक व्यवस्था है जिसमें UK की सरकार उन सभी नौकरीपेशा लोगों से उनकी आय का 11 प्रतिशत National Insurance ( NI ) टैक्स लेती है और वही पैसा कुछ माध्ह्यमों से लोगों की सुविधाओं के रूप में उपलब्ध कराती है.


1. NHS (नेशनल हेल्थ सर्विस)
इसके अंतर्गत चिकित्सा सम्बन्धी सुविधाओं में अंतर देखा जाये तो यह एक बहुत बड़ा अंतर है. हमारे देश में और यहाँ UK  में, जैसे यहाँ पर एक गर्भवती स्त्री को एक साल तक यानि कि  जब तक उसकी प्रसूति हो नहीं जाती तब तक पूरी चिकित्सा मुफ्त है उसकी सारी दवाइयों से लेकर जितनी भी चिकित्सा सम्बन्धी जरूरतें हैं वो सभी एकदम मुफ्त हैं यहाँ और अपने देश में (भारत) में उतना ही ज्यादा खर्चा  होता है.  कहने का मतलब यह है की चाहे वो  गर्भावस्था  हो या किसी  को किसी प्रकार का कोई रोग हो या अन्य कोई भी शारीरिक चिकित्सा हो या मानसिक  चिकित्सा हमारे यहाँ लोग डॉ. के  नाम से घबराते है  इसलिए नहीं कि वो इलाज कैसे करवाएगा,  अच्छा भी होगा या नहीं  बल्कि इसलिए की पता नहीं वो कितना पैसा लेगा.  कितना खर्चा होगा, रोग ठीक होगा  या नहीं वो नहीं सोचता कोई, बल्कि सब से पहले अगर लोगों के दिमाग में कोई बात आती है तो सिर्फ यही के खर्चा  कितना होगा इस रोग की चिकित्सा में, हम उठा भी पायेंगे या नहीं, खास कर एक आम आदमी तो इस बारे में सोच कर ही  रह जाता है और अपने रोग के साथ समझोता कर के ही अपनी पूरी ज़िन्दगी उस रोग से लड़ते-लड़ते खुद ही गुज़र जाता है.  मगर यहाँ ऐसा ज़रा भी नहीं है यहाँ तो सरकार  ने इतनी सुविधाएँ दे रखी हैं की जितना भी बोलो इस विषय में या जितनी भी उसकी तारीफ करो वो उतनी ही  कम है. जैसे मैंने पहले भी बताया यहाँ गर्भवती स्त्री को पूरे नौ महीने तक चिकित्सा सम्बन्धी कोई खर्चा नहीं उठाना पड़ता, उसका सारा इलाज मुफ्त किया जाता है यहाँ तक के प्रसूति भी, चाहे नोर्मल हो या ऑपरेशन से. सभी व्यस्को को डॉ. की कोई फीस नहीं देनी पड़ती बस दवाई के लिए मेडिकल स्टोर पर Prescription की तय फीस देनी पड़ती है. कोई भी दवा हो, एक ही फीस देनी पड़ती है और तो और जो लोग रिटायर्ड है, या अपंग है,या फिर मिलिट्री से हैं, उनको भी मेडिकल सम्बन्धी सारी चिकित्सा एकदम मुफ्त है TOTALY FREE. अब बात करे बच्चो की तो सोलह (१६) साल तक के सभी बच्चों की सारी चिकित्सा भी मुफ्त है किसी प्रकार की कोई फीस नहीं है ना. डॉ. को दिखाने की ना हीं दवाईयों का कोई खर्चा, सब फ्री है. यहाँ पर यदि सब से महंगा इलाज देखा जाये तो वो है आंख का और दांतों का, मगर यहाँ उसके लिए भी कुछ तयशुदा कायदे  कानून है जैसे बच्चो के लिए आँख और दांतों का इलाज भी फ्री है. हमारे यहाँ के तरह नहीं है कि यदि डॉ. मशहूर है तो उसकी फीस ज्यादा होगी और नहीं तो कम होगी या जिसका जितना मन करेगा वो उतना पैसा बतायेगा अपने मरीज़ को, सरकार का कोई क़ानून ही नहीं है कोन कितनी फीस लेगा. जबकि  यहाँ सब पहले से ही तय  है.  इस विषय  में यानि की  इस रोग की या इस समस्या कि चिकित्सा में इतना खर्चा  आता है तो उतना  ही आयेगा, फिर आप चाहे जहाँ जाके दिखा लो यानि की किसी भी और डॉ को दिखा लो, वो भी उतनी  ही फीस बतायेगा जितना की पहले वाले डॉ. ने आप को बताया होगा, यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी यहाँ की. जैसे :- मैं यदि खुद के एक अनुभव के बारे में आप को बताऊँ, मुझे अपने एक दांत में समस्या हो गई  थी और मुझे ये पता था के जब भी मैं इस समस्या को दिखाने जाउंगी डॉ. के पास, वो मुझे ROOT CANAL का ही  सुझाव देगा मगर मेरा यहाँ कोई REGISTRATION नहीं था जो के यहाँ दांत की चिकित्सा के लिए होना अनिवार्य  है, तब जब समस्या इतनी बढ़ गई कि सहना मुश्किल हो गया तब  मैंने अपना REGISTRATION  यहाँ के एक  DENTAL CLINIC में करवाया और करवाने से पहले  दो चार जगहों पर पता भी किया  कि क्या तरीका है. कहने का मतलब यह की  हर चीज़ के FIXED RATES हैं यहाँ, और मैंने डॉ को दिखाया और जैसा मैंने आपको पहले भी कहा कि उसने मुझे वही ROOT CANAL का सुझाव दिया उसके भी दाम निश्चित थे कि ROUTE CANAL + गोल्ड / सेरामिक CAPING की फीस £198. अब ऐसा नहीं था कि  उन्होंने ही इतना लिया हो बल्कि पूरे UK में कहीं भी, किसी भी जगह आप चले जाओ, आप को इतनी ही फीस देना होगी.  ऐसा नहीं होगा की कहीं और का डॉ. बहुत अच्छा है या बहुत मशहूर है तो वहां ज्यादा पैसा लगेगा आपका.  यहाँ में एक बात और कहना चाहूगी जोकि मुझे पसंद आया  और जिससे  मेरे पतिदेव भी सहमत हैं की यहाँ के डॉ अपने मरीजों को पूरी तरह समय देते है उनकी पूरी बात सुनते है फिर चाहे कितना भी समय क्यूँ न लगे उनको एक मरीज़ को देखने में. मगर हमारे यहाँ सभी डॉ ऐसा नहीं करते, बस शायद कुछ ही डॉ. ऐसा  करते हैं. जिस डॉ के पास ज्यादा मरीजों की लम्बी कतार हो वो तो अपने मरीज़ की पूरी बात को ज़रा भी नहीं सुनता. यह मेरा ही नहीं मनीष का भी अनुभव है जब उन्होंने अपने दांत का इलाज भारत में BHOPAL में करवाया था तब उनको वहां के सब से मशहूर डॉ अग्रवाल जो की एक बहुत ही बढ़िया दाँतों के डॉ माने जाते है उनको दिखाया था और उनका अनुभव यह रहा, उसके बाद की वो डॉ ऐसा है जो अपने मरीज़ कि बात तक नहीं सुनता कि  उसको समस्या कहाँ है और कितनी है बस ज़रा देखता है वो और अपने JUNIORS को बोल देता है की ऐसा करदो वेसा कर दो...जिस के कारण मरीज़ को ज़रा भी वो  मानसिक संतुष्टी नहीं मिल पाती जो की उसको मिलनी चाहिये  ..मगर ऐसा यहाँ नहीं होता ,और यहाँ तो एक बार NHS में REGISTRATION के बाद बाकि सारे इलाज मुफ्त में ही होते हैं बस केवल PRESCRIPTION  का खर्चा  होता है ,और वो भी सिर्फ बड़ों के लिए, बच्चों के  लिए तो वो भी मुफ्त है और कुछ खास बीमारियों के लिए आपके डॉ की अनुमति से आपका Excemption Card बन सकता है जिससे आपको Prescription का चार्ज भी नहीं लगता , कुछ बिमारियों के नाम हैं  Thyriod , Diebeties ... इत्यादी.


2 . Pensions
मगर यहाँ यही नहीं और भी कई  चीज़ों में लोगों को बहुत सी  सुविधाएँ उपलब्ध है जिसके कारण यहाँ के लोगों की ज़िन्दगी ज्यादा आसान लगती है हमारे देश में रहेने वाले नागरिकों के बनिस्बत  अब जैसे PENSION को ही ले लो हमारे यहाँ सिर्फ और सिर्फ जिसके पास सरकारी नौकरी है उसे PENSION मिला करती. मगर यहाँ ऐसा नहीं है यहाँ तो एक मामूली से TAXI DRIVER को भी PENSION मिलती है अब यहाँ CRAWLEY की ही बात ले लो यहाँ PAKISTAN से आये ज्यादा तर लोग Taxi  ही चलाते हैं और आराम से अपनी ज़िन्दगी बसर करते हैं खैर ये तो बात उनकी है जो बाहर से आये हैं  खैर....हम भी कहाँ से कहाँ आगये बात कर रहे थे welfare की और आगये Emotions पर  तो बात उनकी कर रही थी जो की यहीं के  है उनको सरकार  PENSION देती है ,जो लोग MILITRY से रिटायर्ड है उनको भी सरकार  PENSION देती  है जो लोग विकलांग है उनको भी और जो स्वाभाविक रूप से भी अपनी नोकरी से रिटायर्ड है उनको भी PENSION मिलती है यह सारी सुविधाएँ देख कर लगता है की यह सब हमारे देश में भी होना चाहिये पूरे तौर  पर न सही मगर कुछ तो होना ही चाहिये यह तो सब बड़े-बड़े उद्धरण थे जो मैंने आप को बताये


3. Tax Credits
यहाँ पर जो लोग किसी भी कारण बेरोजगार हैं तो उन्हें टैक्स क्रेडिट के तहत उनको अपना खर्चा चलाने के लिए सरकार हफ्ते के हिसाब से कुछ खर्चा देती है हालाँकि उसके भी कुछ कायदे क़ानून हैं जिनका मैं पूरा व्याख्यान नहीं करना चाहती. बच्चों को पालने के लिए भी सरकार खर्चा देती है. लेकिन ये सब फायदे हम को नहीं मिल सकते जब तक हमारे पासपोर्ट पर "No Recourse to Public Fund " लिखा है. यानी आपका पासपोर्ट जब तक British पासपोर्ट नहीं हो जाता.  

7 comments:

  1. very nice blog
    Quite useful information
    keep writing n provide such a good information
    Surabhi

    ReplyDelete
  2. Hey DIDI

    this is really nice one
    ur writing is improvising now.
    this one is quite interesting to read

    ReplyDelete
  3. Hi Gudiya. Its really heartening to see you write regularly. To write is above every comment we all might post.
    Yeah but i will really like to suggest you some points.
    1. Read more and more to write better and better.
    2. Visit as many blogs to improve yours. My suggestion is of Manav Kaul and many other posted on his blog. another name comes to me is of Brahmatmaj Singh.

    And make a habit of writing. you'll get my critique after your 30th entry. So keep writing.

    Bye.
    NIMISH

    Good Lcuk.

    ReplyDelete
  4. good blog very informative
    aur good ur are improving on writing skills...

    `

    ReplyDelete
  5. nice information ,
    you can expect same here in INDIA , say in next 20 yrs ,so our grand children will be at par with western world .

    ReplyDelete
  6. Thanks for sharing information Happy Birthday Cake Online for all readers.

    ReplyDelete

अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए यहाँ लिखें