नमस्कार दोस्तों आज बहुत दिनों बाद आप सब के बीच उपस्थित हुई हूँ,क्यूंकि पिछले कुछ दिन पूर्व ही इंडिया से वापस आई हूँ और अब तक वहाँ की खुमारी उतरी नहीं है। इसलिए क्या लिखूँ कुछ खास समझ नहीं आ रहा है लेकिन फिर भी इतने दिनों ब्लॉग परिवार में उपस्थित ना रहने के बावजूद भी जब अधिकतर मित्रगण यह पूछते हैं कि आप बहुत दिनों से नज़र नहीं आयी, कहाँ है आप, आज कल बहुत दिनों से आपके अनुभव पढ़ने को नहीं मिल रहे हैं। तो जानकर बहुत अच्छा लगता है कि अनुपस्थिति के बावजूद भी लोगों ने मुझे याद रखा और इतने दिनों के बाद वापसी पर बिलकुल एक परिवार के सदस्य की तरह ही मेरी खैर ख़बर ली और मुझे याद किया, इसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूँ और तहे दिल से आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। जाने से पहले मैं बता ही नहीं पायी थी कि मैं इंडिया आ रही हूँ और वहाँ भी कम दिन होने के कारण मुझे समय का पता ही नहीं चला। पलक झपकते ही जैसे सारे दिन निकल गए और अब ऐसा लग रहा है जैसे बहुत दिन हो गए सब से मिले जब की अभी तो केवल दो ही दिन हुए हैं। मगर यहाँ रहकर अपने-अपनों का और देश की मिट्टी का महत्व और कमी समझ आती है। खैर यह सब मिलना बिछुड़ना तो चलता ही रहेगा, क्यूंकि शायद इसी का नाम ज़िंदगी है।
लेकिन हर बार परिवार भले ही वही एक हो मगर रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में भी हर बार नए अनुभव होते है। ऐसा लगता है जिन लोगों को हम बरसों से जानते है। जिनके व्यवहार को बहुत अच्छी तरह पहचानते है कभी-कभी वही लोग अचानक ही किसी बात पर अपना एक अलग और नया नज़रिया प्रकट कर देते हैं। जिसे सुनकर, देखकर एक बार, एक पल के लिए खुद पर संदेह हो जाता है कि क्या वाकई यह वही इंसान है जिसे बहुत अच्छे से जानने का दावा किया करते थे हम ,तब अक्सर मेरे मन में यह ख़याल आता है कि शायद इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान है ही नहीं या होता ही नहीं, जिसे हम पूरी तरह से जानने या समझने का दावा कर सकें।
ऐसा ही एक अनुभव मुझे भी हुआ किसके लिए हुआ यह तो मैं नाम लेकर नहीं बता सकती :) मगर इतना जरूर कह सकती हूँ कि जिसके प्रति मुझे यह अनुभव हुआ उसे मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा भी वो शक्स कह सकता है या सोच सकता है। बात यहाँ देखी जाये तो मानसिकता की है, नज़रिये की है, एक ही बात को देखने, सुनने समझे और सोचने का हर एक इंसान का अपना एक अलग ही नज़रिया होता है। यह ज़रूरी नहीं कि हर एक इंसान की सोच दूसरे से मेल खाती हो। ठीक उसी तरह यह भी ज़रूरी नहीं कि हमेशा सब की सोच अलग ही हो कभी-कभी किसी विषय विषय पर लोग एक मत भी हो जाते हैं। किन्तु किसी भी व्यक्ति की सोच उसके आस पास के माहौल से बनती है जिस तरह के वातावरण में वो बचपन से पला बढ़ा है जो उसने देखा है। वही उसे समझ आता है और वही उसे सही भी लगता है। इसमें उस इंसान की कोई गलती भी नहीं, क्यूंकि सभी के साथ ऐसा ही होता है। जो जैसा देखता है, सुनता है महसूस करता है वही उसे सही नज़र आता है। वैसे भी वास्तव में यदि देखा जाये तो सही गलत कुछ नहीं होता इंसान की अपनी सोच उसे सही या गलत बना देती है। बिलकुल उसी कहावत की तरह कि गिलास आधा खाली है या आधा भरा है।
खैर मैं विषय से न भटकते हुए असल बिन्दु पर आती हूँ बात यह थी कि किसी भी बच्चे को अपने पापा की जॉब के विषय में कितनी जानकारी रहा करती है या किसी भी स्त्री को अपने पति की नौकरी के विषय में कितनी जानकारी रहा करती है। जैसे मेरा ही उदाहरण ले लीजिये मुझे अपने पापा की नौकरी के बारे में क्या जानकारी है बस यही कि वो एक वेटनरी डॉक्टर है अर्थात जानवरों का इलाज करते हैं सभी तरह के जानवर फिर चाहे वो कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, हाथी, शेर,चीता कोई भी हो और ज्यादा हुआ तो इतना कि पहले पापा अस्पताल में बकायदा एक डॉ की हैसियत से काम करते थे। जहां लोग अपने-अपने जानवर लेकर आया करते थे। बिलकुल इंसानी मरीजों की तरह फिर जब पापा ने लैब जॉइन कर ली तब उनका काम पहले की तुलना में थोड़ा बदल गया। मगर वो लैब में क्या करते हैं कैसे करते इन सब बातों की जानकारी मुझे नहीं थी और ना ही मैंने कभी इस विषय में विशेष जानकारी लेना ज़रूरी समझा, उन दिनों तो उनके जॉब को लेकर मेरे लिए यही जानना काफी था की मेरे पापा एक वेटइनरी डॉ हैं बस, अब बात करूँ पतिदेव की तो उनकी नौकरी के विषय में मैं क्या और कितना जानती हूँ यही न की वो Cognizant कंपनी में एक सॉफ्टवेअर इंजीनियर हैं और पीएम लेवल पर काम करते हैं लेकिन उनका मुख्य काम क्या है और वो कैसे करते हैं यह जानने की मैंने कभी जरूरत नहीं समझी और न ही कभी ऐसी कोई जरूरत पड़ी, कि मैं इस विषय की तह तक जाकर पूरी जानकारी रखूँ कि आप कौन सा काम कैसे करते हो।
और यदि में गलत नहीं हूँ तो अधिकतर महिलाओं को अपने पिता या पति की नौकरी के विषय में शायद इस से ज्यादा जानकरी नहीं होगी। हाँ कुछ महिलाएं जो अपने पति के साथ ही काम करती हैं या वही काम करती है जैसे पति पत्नी दोनों डॉ है या दोनों इंजीनियर हैं तो बहुत हद तक आप एक दूसरे के काम को समझ सकते हैं। मगर यदि ऐसा नहीं है तो जहां तक मेरी सोच कहती है। आपको भी केवल इतनी ही जानकारी होगी जितना कि मैंने उपरोक्त कथन में कहा, मगर असल बात जो मुझे चुभी, वो यह थी कि आज की तारीख़ में भी या यूं कहें की आज के इस आधुनिक युग में भी जहां आज हर लड़की पढ़ी लिखी है तब भी लोगों की ऐसी मानसिकता की लड़की को इस बात से क्या मतलब कि लड़का क्या करता है। उसे तो केवल इस बात से मतलब होना चाहिए कि महीने में कितना कमाता है और अपनी बीवी के हाथ में कितना देता है। फिर चाहे वो डॉ, इंजीनियर हो या कोई व्यापारी उस से लड़की को फर्क नहीं पड़ना चाहिए क्यूंकि अपने पिता के समय काल में भी लड़की को केवल अपने पिता कि नौकरी के विषय में केवल एक सीमित जानकारी ही रही है तो अब पति के विषय में उसे सम्पूर्ण जानकारी क्यूँ चाहिए। यकीन मानिए यह सुनकर मुझे इतना आश्चर्य हुआ था कि जिसकी हद नहीं, आज के जमाने में एक अच्छा खासा पढ़ा लिखा खुली मानसिकता वाला इंसान जब ऐसी कोई बात करे तो उस वक्त कैसा लगता है। खासकर उस वक्त जब उस व्यक्ति विशेष के प्रति आपकी ऐसी भावना हो कि आप से ज्यादा उसे और कोई नहीं जानता।
वह भी तब जब इस विषय पर तर्क वितर्क हो रहे हों और कोई किसी को यह सीख दे रहा हो, कि तुमको लड़के की कमाई से मतलब होना चाहिए न की उसकी पोस्ट से या डिग्री से या उसके काम से ,तुम्हें क्या लेना देना की वो क्या काम करता है। आज के जमाने में कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता। मैं तो यही सोच सोच कर हैरान हूँ। जिस लड़की ने अपने घर में हमेशा अपने पिता और भाई को नौकरी करते देखा हो,एवं वो स्वयं भी पढ़ी लिखी हो तो स्वाभाविक है कि वह अपने पति के प्रति भी यही इच्छा रखेगी कि उसका पति भी यदि इंजीनियर है तो किसी अच्छी कंपनी में जॉब करे न कि सब छोड़-छाड़कर व्यापार करने लगे सिर्फ इसलिए कि उस घर के बाकी सदस्य व्यापार से जुड़े हैं। वो भी ऐसा व्यपार जो अभी शुरू हो रहा है। जिसे बाहरी दुनिया में अभी अपने कदम जमाने में कुछ नहीं तो कुछ साल लगने वाले हैं।
ऐसे हालातों में आप किसी भी पढ़ी लिखी लड़की से ऐसी उम्मीद भी कैसे रख सकते हो कि वो यह जाने बिना कि उसका पति क्या करता है और क्यूँ कर रहा है अर्थात यदि वो व्यापार भी कर रहा है तो किस चीज़ का व्यापार है कैसे होता है कितनी कमाई है और यदि आपके पास इंजीनियर की डिग्री है तो फिर व्यापार क्यूँ यह सब आम सवाल है जो हर किसी दूसरे व्यक्ति के मन में उठना स्वाभाविक है वो जब, जब जैसा कि मैंने पहले भी कहा व्यापार शुरुआती हो। ऐसे में कोई भी लड़की कैसे अपने पति को व्यापार के क्षेत्र में जाने देने के लिए राज़ी हो सकती है। क्यूंकि शुरुआती व्यापार में हमेशा ही आर्थिक रूप से असुरक्षा की संभावना अधिक रहा करती है। क्यूंकि शुरुआती दौर में पता नहीं चलता कि आगे चलकर सफलता मिलेगी भी या नहीं ज्यादा या कम तो दूर की बात है। ऐसे में कोई भी नौकरी पेशा परिवार से आयी हुई लड़की अपनी मानसिकता एकदम से कैसे बदल सकती है। क्यूंकि साधारण तौर पर नौकरी पेशा घरों में लोग व्यापार में खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते, खासकर जब व्यापार शुरूआती दौर में हों, हाँ पहले से जमा जमाया व्यापार हो तो ओर बात है।
तब शायद किसी व्यक्ति को अपनी मानसिकता बदलने में कम समय लगे क्यूंकि तब आर्थिक रूप से असुरक्षा की भावना कम हो जाती है। मगर तब भी वक्त तो लगता ही है क्यूंकि फर्क उस बात से भी पड़ता है कि आप किन लोगों में उठते बैठते हो। यदि आपका व्यापारी वर्ग की महिलाओं में ही उठना बैठना अधिक होने लगता है। तब तो ठीक है कम से कम मन को यह तसल्ली रहती है कि चलो कोई बात नहीं अपनी अभी शुरुआत ही सही आगे अपना भी व्यापार ऐसा ही हो जाएगा जैसा आस पड़ोस वालों का है। लेकिन यदि जब आप नौकरी पेशा वाले लोगों के बीच रहते हो, तो एक अलग सी भावना आती है जब लोग अपने अपने पति के डेसिग्नेश्न को लेकर बात करते हैं बाहर रहने और आने जाने की बात करते है, कुछ हकीकत बयान करते हैं तो कुछ थोड़ी बहुत फेंकते भी है। मगर यह आप के ऊपर निर्भर करता है कि उस वक्त आप खुद को कहाँ और कैसा महसूस करते हैं हांलांकी आपकी सोच पर आपके आस-पास के वातावरण का भी खासा असर पड़ता है। इसमें कोई दो राय नहीं है।
जहां तक मेरी सोच और समझ कहती है मैं तो हमेशा नौकरी की तरफ ही रहूँगी क्यूंकि मैं पढ़ाई को ज्यादा महत्व देती हूँ मेरे अनुसार जैसी आपकी डिग्री है वैसा ही आपका काम होना चाहिए बशर्ते आपकी डिग्री आपकी मजबूरी न रही हो। क्यूंकि अक्सर हमारे समाज में लोग करना कुछ चाहते हैं और कुछ आंतरिक समस्याओं और मजबूरीयों के चलते कर कुछ और ही लेते हैं। हो सकता है आप मेरे नज़रिये से सहमत नहीं हों मगर फिर भी मेरा झुकाव व्यापार की अपेक्षा नौकरी पर अधिक है। अंतत बस यही पूछना चाहूंगी कि आज के युग में भी किसी लड़की को यह समझना कि अरे तुम इस बात से क्या मतलब कि तुम्हारा पति क्या करता है डिग्री चाहे जो हो उसकी, तुम्हें तो केवल इस बात से मतलब होना चाहिए कि हर महीने तुमको कितना पैसा देता तुम्हारा पति क्या यह सोच सही है ? आपको क्या लगता है .....